एशेज में चला स्टीव स्मिथ का बल्ला, पहले टेस्ट में जड़ा शानदार शतक

steve-smit-score-one-hundred-in-ashes-series

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 144 रन की पारी खेली और अपने करियर का 24वां शतक पूरा किया। स्मिथ 16 महीने बाद टेस्ट मैच खेलने उतरे और इंग्लैंड के गेंदबाजों को खूब परेशान किया। स्मिथ ने 219 गेंदों की अपनी पारी में 16 चौके और 2 छक्के लगाए। स्मिथ की इस पारी के बाद दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण और पूर्व भारतीय धुरंधर ओपनर वीरेंदर सहवाग ने भी उनकी तारीफ की। लक्ष्मण ने ट्विटर पर लिखा, सचमुच स्टीव स्मिथ की वापसी के बाद उम्दा टेस्ट पारी, एक ऐसी पारी जिसमें हिम्मत, तेजी और दृढ़ता नजर आई। सहवाग ने लिखा, स्मिथ का बेहतरीन शतक, मुश्किल परिस्थितियों में, निस्संदेह टेस्ट क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार। उनके अलावा भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह, संजय मांजरेकर और इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर माइकल वॉन ने भी उनकी तारीफ की।

स्टीव स्मिथ के पिता ने एशेज शतक को सर्वश्रेष्ठ करार दिया


About Author
Avatar

Mp Breaking News