इंदौर में खाकी का सुरमयी अंदाज, पुलिस अधिकारियों ने छेड़ी सुरो की तान

इंदौर| कहते है कि गीत संगीत में वो ताकत है कि वो चंद मिनटों में ही आपको एकाग्र कर सकती है। इस बात को इंदौर में खाकी को अच्छी तरह समझ है। दरअसल, इंदौर की एसएसपी रूचिवर्धन मिश्र और अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस बात को बखूबी जानते है ये ही वजह है कि इंदौर एसएसपी इन दिनों अपने सुरो का जादू बिखेर रही है। रिलैक्स मूड में इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में आयोजित नगर सुरक्षा समिति के कार्यक्रम में, एसएसपी रुचि वर्धन मिश्रा और एडिशनल एसपी शेलेन्द्र  सिंह चौहान ने माहौल को संगीतमय कर दिया। 

दरअसल, इंदौर पुलिस के अधिकारी किसी ना किसी कारण से सुर्खियों में बने रहते हैं चाहे वह अपनी कार्यप्रणाली को लेकर हो या फिर अलग तरह से अपराधों के ग्राफ को कम करने की बात हो। पिछले काफी दिनों से इंदौर पुलिस शहर की सुरक्षा में तैनात थी चाहे वह अयोध्या का फैसला हो या फिर इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की सुरक्षा की हो इन दोनों ही मामलों में इंदौर पुलिस दिन रात ड्यूटी पर तैनात रही और जैसे ही इन सब सुरक्षा मामलों से इंदौर पुलिस को राहत मिली तो उसका एक और चेहरा देखने को मिला जिसमें पूरी तरीके से इंदौर पुलिस रिलैक्स मूड में नजर आती हुई नजर आ रही है इसी के संबंध में इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में नगर सुरक्षा समिति का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें आला अधिकारियों के साथ ही नगर सुरक्षा समिति के सदस्य भी थे। उस कार्यक्रम में जहां एसएसपी रूचि वर्धन मिश्र ने मशहूर गीत मै तेनु समझावा  गीत गाया। इस गीत पर आलिया भट्ट और वरुण धवन ने जमकर दर्शकों की वाहवाही लूटी वहीं गीत एसएसपी रूचि वर्धन मिश्र ने गाकर वहां मौजूद लोगों की जमकर  वाहवाही लूटी। इधर, एसएसपी को गाते  देख एडिशनल एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान भी पीछे नहीं रहे उन्होंने भी एक गीत गा कर वहां मौजूद लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया, एडिशनल एसपी शैलेंद्र चौहान ने सालों पुरानी फिल्म का गाना गाकर सभी की जमकर वाहवाही लूटी। बता दे कि अयोध्या फैसले को लेकर भी एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र ने इसी तरीके से सद्भावना बरकरार रखने के लिए गीत का सहारा लिया था और या दूसरा मौका है जब एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र ने अपनी टीम की हौसला अफजाई के लिए गीत का सहारा लिया है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News