Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

’31 दिसंबर से बंद हो जाएंगे 2 हज़ार के नोट’, वायरल मैसेज से व्यापारियों में सनसनी

भोपाल। नोटबंदी के बाद से लोगों के दिलो में एक तरह का डर बैठ गया कि सरकार कभी भी नए नोट भी बंद कर सकती है। इस तरह के डर को बढावा देने में फर्जी वाट्सएप मैसेज ने काफी मदद की है। एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक संदेश वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि सरकार 31 दिसंबर 2019 के बाद 2000 का नोट बंद कर देगी। इस वायरल मैसेज से कारोबारियों में सनसनी फैल गई है। व्यापारी बैंक के चक्कर लगाकर दो हजार के नोट जमा कर रहे हैं। जबकि केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक की ओर से ऐसा कोई आदेश नहीं आया है। लेकिन फर्जी मैसेज से लोगों में डर का माहौल बन गया है। 

इंदौर के लोहा कारोबारी मनोज शर्मा के मुताबिक, ऐसे संदेशों के बाद कई कारोबारी एहतियात बरतते हुए पहले से ही नोट बैंकों में जमा करवा रहे हैं ताकि बाद में परेशान न होना पड़े। कुछ लोगों ने तो ज्यादा बड़ा भुगतान दो हजार के नोटों के रूप में लेना बंद कर दिया है। बीते दिनों से लाखों रुपए के ऐसे नोट व्यापारी बैंक खातों में जमा करवा चुके हैं। व्यापारियों को अंदेशा है कि अचानक नोट बंद हो सकते हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर चले मैसेज झूठ हो सकते हैं लेकिन कोई भी कारोबारी अब खतरा नहीं उठाना चाहता।


About Author
Avatar

Mp Breaking News