सेना के लिए मप्र में तैयार हुए खास किस्म के हैंड ग्रेनेड, दुश्मनों को कर देगा तहस-नहस

a-Special-type-of-hand-grenade-prepared-in-khamaria-ordinance-factory-

जबलपुर| एक तरफ जहां देश भर की केंद्रीय सुरक्षा संस्थानों को निजीकरण करने में सरकार लगी हुई है वही दूसरी तरफ देश की अग्रणी फैक्टरी ऑर्डन्स फैक्टरी खमरिया सेना को और शक्तिशाली करने में जुटी है। जबलपुर की ऑर्डन्स फैक्ट्री खमरिया ने मल्टीमोड हैंड ग्रेनेड इजात किया है जिसकी मारक 50 मीटर तक की है | खास बात ये है कि ये हैंड ग्रेनेड दोहरी मार करता है। 

दअरसल, 2010 में भी ओएफके फैक्टरी में हैंड ग्रेनेड बने थे पर  सेना ने उस हथगोले को रिजेक्ट कर दिया था | इतना ही नही इससे पहले बनाए गए बम 40 से 50 % बार ब्लास्टिंग के दौरान खाली जा रहे थे वही टाइमिंग को लेकर भी फेल हो रहे थे। ओएफके फैक्टरी के सीनियर जनरल मैनेजर ए के अग्रवाल ने बताया कि अब जो हैंड ग्रेनेड बनाये गए है वो पहले वाले हथगोले की अपेक्षा न सिर्फ हल्के है बल्कि उनकी टाइमिंग भी बेजोड़ है। मल्टीमोड हैंड ग्रेनेड की फटने की टाइमिंग भी कम और बिल्कुल सटीक है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News