भारतीय नौसेना का मिग 29 K लडाकू विमान क्रैश, उड़ान भरते ही हुआ हादसा

गोवा में शनिवार को भारतीय नौसेना का एक एमआईजी-29के एयरक्राफ्ट ट्रेनिंग मिशन के दौरान क्रैश हो गया। शुरुआती जानकारी के अनुसार Mig-29K ने ट्रेनिंग मिशन के लिए उड़ान भरी और इसके ठीक बाद यह क्रैश हो गया। जो जेट हादसे का शिकार हुआ वो फायटर जेट का ट्रेनर वर्जन था। गनीमत रही की समय पर दोनों पायलट्स ने एजेक्ट कर लिया था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक माधवाल ने बताया कि ट्रेनर एयरक्राफ्ट के उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही एक पक्षी उससे टकरा गया। इसके बाद विमान के दाहिने इंजन में आग लग गई और वह खाली जगह पर गिर गया। हादसे से पहले ही पायलट कैप्टन एम शेओखंड और लेफ्टिनेंट कमांडर दीपक यादव ने खुद को सुरक्षित इजेक्ट कर लिया। बताया गया है कि क्रैश हुआ विमान फाइटर जेट का ट्रेनर वर्जन था।   हादसे की सूचना मिलते ही नौसेना की जांच टीमें दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गई थीं और मामले में की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं।


About Author
Avatar

Mp Breaking News