इंदौर में होगा भारत-बांग्लादेश का पहला टेस्ट, स्वच्छता का दिया जायेगा सन्देश

इंदौर| इंदौर में होने वाला भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट टेस्ट मैच थ्री आर कांसेप्ट यानि रीयूज,रीड्यूज और रिसाइकल के आधार पर होगा| 14 नवंबर से 18 नवंबर तक होने वाले पहले टेस्ट मैच में सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरह बैन रहेगा|  महापौर मालिनी गौड का कहना है कि इंदौर शहर स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार 3 बार देश में प्रथम स्थान पर रहा है जिससे देशभर में इंदौर की स्वच्छता की छवि एक अलग प्रकार से सभी के मन में बनी है, हम उस छवि को बरकरार रखते हुए, इंदौर में स्वच्छता का माहौल बनाए रखना है|जिसके लिए आगामी इंदौर में आयोजित होने वाले क्रिकेट मैच के दौरान खिलाडियो के अलावा सेलिब्रिटी और देश के विभिन्न शहरो पहुंचने वाले वीवीआईपी और दर्शको को इंदौर की स्वच्छता में जो देशभर में छवि बनी हुई है उसका आभास हो और उन्हे लगे कि इंदौर वास्तव में पूरे देश में स्वच्छ शहर है| 

उन्होने कहा कि आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में भी इंदौर चौथी बार नंबर वन स्वच्छ शहर बना रहे, इसको देखते हुए मैच के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर रोक रहेगी प्लास्टिक के बैनर पोस्टर भी बैन रहेंगे साथ ही साथ ही इंदौर को स्वच्छता में तीन बार तमगा दिलाने वाले सफाई मित्रो की हौसला अफजाई को लिए उन्हें टेस्ट मैच देखने के लिए फ्री पास दिए जाएंगे जिसकी सहमति एमपीसीए ने भी दे दी है| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News