मोदी सरकार का एक्शन, 312 भ्रष्ट और अक्षम अफसरों की छुट्टी, MP में चल रही तैयारी

big-action-312-central-government-officers-retired-by-modi-government-

नई दिल्ली। हर सरकार की सफलता काफी हद तक योजनाओं का धरातल में मिल रहे लाभ से ही तय होती है, जिसकी जिम्मेदारी होती है अधिकारियों की| जो जनता और सरकार के बीच की कड़ी बनकर लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिला सके और योजनाओं का उद्देश्य पूरा हो| लेकिन कुछ अधिकारी सुस्त रवैया अपनाते हैं, जिससे सरकार की छवि ख़राब होती है| अब ऐसे अधिकारी कर्मचारियों पर शिकंजा कसा जा रहा है| केंद्र की मोदी सरकार ने  भ्रष्ट और अक्षम पाए गए 312 सरकारी अधिकारियों को नौकरी से बाहर कर दिया है, मोदी सरकार ने कठोर कार्रवाई करते हुए ग्रुप A और ग्रुप B के कुल 312 अफसरों को जब‍रन रिटायर कर दिया है| 

कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने लोकसभा में बुधवार को एक लिखित जवाब में यह जानकारी दी। जितेंद्र सिंह ने बताया कि जुलाई 2014 से मई 2019 तक सेवा नियमावली के तहत गु्रप-ए के 36,756 और ग्रुप-बी के 82,654 अधिकारियों के सेवा रिकॉर्ड की समीक्षा की गई। इसके बाद ग्रुप-ए के 125 और गु्रप-बी के 187 अधिकारियों को सेवानिवृत्त कर दिया गया। अनुशासनात्मक नियमों के तहत और सरकार के पास उपलब्ध सुबूतों के आधार पर भ्रष्ट अधिकारियों को समय से पहले सेवानिवृत्ति देने का पूरा अधिकार है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News