स्वतंत्रता दिवस से पहले आतंकी हमले का ALERT, देश के 19 एयरपोर्ट्स की बढ़ाई गई सुरक्षा

Terrorist-attack-alert-before-Independence-Day-19-airports-increased-security

नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस और जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद देश में सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किये गए हैं| वहीं पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठन भारत में हमले करवाने की साजिशों में जुट गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तानी आतंकी संगठन जम्मू और कश्मीर के साथ-साथ मुंबई जैसे बड़े शहरों को भी निशाना बनाने की ताक में लग गए हैं। भारतीय खुफिया एजेंसियों ने इस बारे में सरकार को अलर्ट किया है। वहीं ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन ने देश के 19 एयरपोर्ट्स पर आतंकी हमले की आशंका के चलते सुरक्षा बढ़ा दी है। 

जानकारी के अनुसार यह अलर्ट दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, इंफाल, चेन्नई, कोलकाता, अमृतसर, तिरुवनंतपुरम, रायपुर, जयपुर, लखनऊ, श्रीनगर, पटना, गुवाहाटी, भोपाल, भुवनेश्वर, देहरादून और अहमदाबाद एयरपोर्ट्स पर जारी किया गया है। दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर घरेलू उड़ान के लिए यात्रियों को कम से कम 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचे के निर्देश दिए गए हैं। वहीं अन्तरराष्ट्रीय उड़ान के लिए यात्रियों को 4 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा।  


About Author
Avatar

Mp Breaking News