जम्मू कश्मीर में उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती नज़रबंद: मीडिया रिपोर्ट

Omar

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर से बड़ी खबर सामने आ रही है। असमंजस की स्थिति के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और महबूबा मुफ्ती समेत उमर अब्दुल्ला को नज़रबंद किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के अलावा सज्जाद लोन को भी नजरबंद किया गया है।

मुख्यधारा के राजनीतिक दलों ने मौजूदा स्थिति को लेकर रविवार शाम श्रीनगर में बैठक की। समाचार चैनल एनडीटीवी ने यह भी बताया कि आज रात से कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध लगाया जा सकता है। 5 अगस्त से श्रीनगर में धारा-144 लगा दी गई है, जो अगले आदेश तक लागू रहेगी. इस आदेश के मुताबिक भीड़ इकट्ठा नहीं हो पाएगी और शैक्षणिक संस्थान भी बंद रहेंगे. रैली या सार्वजनिक सभा आयोजित करने पर बैन लगा दिया गया है.


About Author
Avatar

Mp Breaking News