धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में बढ़ी हलचल, हिरासत में लिए गए महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला

Mehbooba-Mufti-and-Omar-Abdullah-in-police-custody-after-remove-article-370

नई दिल्ली| राज्यसभा में धारा 370 हटाने के फैसले और जम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक पास किए जाने के बाद घाटी में हलचल है| रिपोर्ट के मुताबिक पीडीपी की नेता और जम्मू और कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती, नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला और सज्जाद लोन को हिरासत में लिया गया है। रविवार देर रात इन दोनों नेताओं को नजरबंद किया गया था| फिलहाल महबूबा को गेस्ट हाउस ले जाया गया है| राज्य से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के प्रस्ताव के बाद केंद्र सरकार ने यह कदम उठाया है|

बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 (Article 370) और 35A को खत्म करने का आज ही ऐलान किया है. सरकार ने इसके साथ साथ जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने का बिल भी सरकार ने आज राज्यसभा से पारित करवा लिया| मंगलवार को इस बिल को लोकसभा में भी पेश किया जाएगा| वहीं मोदी सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले के बाद देश भर में बयानबाजी की राजनीति तेज हो गई है| कई नेताओं के भड़काऊ बयान भी सामने आ रहे हैं, ऐसे हालातों में स्तिथि को नियंत्रण में रखने के लिए सरकार ने सभी राज्यों को पहले ही एडवाइजरी जारी कर अलर्ट कर दिया है| घाटी में अनुच्छेद 370 को खत्म करने को लेकर प्रतिक्रिया स्वरूप होने वाली किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। इसके अलावा पूरे जम्मू-कश्मीर में धारा 144 लागू करने के अलावा इंटरनेट और केबल टीवी नेटवर्क को बंद कर दिया गया है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News