आयकर रिर्टन भरने की तारीख बढ़ी, अब 31 अगस्त तक जमा होगें रिटर्न

भोपाल। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आयकर रिटर्न भरने की अंतितम तारीख में ईजाफा किया है। अब यह तारीख 31 अगस्त कर दी गई है।
सीबीडीटी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आयकर रिटर्न भरनेें के लिए पूर्व में घोषित 31 जूलाई की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 31 अगस्त कर दिया गया है। इस संबंध में बोर्ड ने करदाताओं द्वारा 31 जुलाई तक रिर्टन भरने में असमर्थता प्रकट की थी इसकों ध्यान में रखते हुए तारीख को आगें बढाया गया है।