केन्द्रीय विद्यालय की दो छात्राएं नहीं पहुंची घर, परिजनों का आरोप टीचर की डांट के बाद हुईं गायब

Avatar
Published on -

ग्वालियर । केंद्रीय विद्यालय की दो छात्राएं स्कूल की छुट्टी के बाद रहस्यम परिस्थिति में लापता हो गई हैं। जिससे शहर में हड़कंप मच गया। दोनों छात्राएं कक्षा 9 में पढ़ती हैं। परिजनों का आरोप है स्कूल प्रबंधन की डांट फटकार से दोनों बच्चियां गायब हुई हैं। फिलहाल पुलिस छात्राओं को ढूंढने के लिए स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगाल रही है।

देश के प्रतिष्ठित स्कूलों में से   एक केंद्रीय विद्यालय नंबर 1 ग्वालियर की दो छात्राएं अज छुट्टी  के बाद घर नहीं पहुंची। परिजनों को जब चिंता हुई तो वे स्कूल पहुंचे और फिर पुलिस को सूचना दी। परिजनों की सूचना पर पड़ाव थाना पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी तत्काल स्कूल पहुंचे और स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला। पुलिस का कहना है दोनों ही छात्राएं स्कूल के मेन गेट से ना जाते हुए पीछे के रास्ते से बाहर निकली है जो सीसीटीवी में देखा जा सकता है। हम पड़ताल कर रहे हैं। बच्चियां 5 बजकर 38 मिनिट तक स्कूल परिसर में दिखाई दे रहीं हैं जल्द ही छात्राओं का पता लगा लिया जाएगा। वहीं लापता छात्राओं के परिजनों का आरोप है कि स्कूल के टीचर की डांट के बाद बच्चियां गायब हुई है, इसमें स्कूल प्रबंधन की घोर लापरवाही है जबकि स्कूल प्रबंधन का कहना है कि दोनों छात्राएं स्कूल बंक कर रही थी,  जिस पर स्कूल के टीचर ने छात्राओं का बैग लेकर उनसे कहा था कि हम तुम्हारे परिजनों को बंक करने की सूचना देंगे। हमने कोई डांट फटकार नहीं लगाई है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News