प्रतिबंधित मुद्रा का करोबार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, हजारों को ठगा, हांगकांग से जुड़े तार

two-arrested-for-illegal-cryptocurrency-business-by-stf-bhopal--

भोपाल। क्रिप्टो करेंसी (प्रतिबंधित मुद्रा) का कारोबार करने वाले ठग गिरोह के सरगना को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। पति और पत्नी का यह जोड़ा देश भर में करीब एक हजार लोगों से 50 करोड़ रूपए की ठगी कर चुका है। एसटीएफ ने आरोपियों के अकाउंट से तीन करोड़ रूपए ठगी की रकम को जब्त किया है। ठगी के इस कारोबार को दिल्ली में बैठकर बृजेश रायकवार व उसकी पत्नी साथियों के साथ में अंजाम दिया गया करते थे। आरोपी प्रतिबंधित मुद्रा में इंवेस्टमेंट करने के नाम पर रकम दो गुनी करने का झांसा दिया करते थे। पुलिस दोनों जालसाजों की निशानदेही पर उनके साथियों की तलाश कर रही है। गिरोह के तार हांगकांग तक जुड़े हैं।

विशेष पुलिस महानिदेशक एसटीएफ/साइबर सेल पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा एसटीएफ की समस्त इकाइयों को इस गिरोह के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए थे| इसी के तहत अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसटीएफ अशोक अवस्थी के निर्देशन में एसटीएफ द्वारा क्रिप्टो करेंसी के कारोबार में लिप्त अंतर्राष्ट्रीय ठग गिरोह का पर्दाफाश किया| ठगी के इस कारोबार को दिल्ली में बैठकर बृजेश रायकवार व उसकी पत्नी साथियों के साथ में अंजाम दिया गया करते थे। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News