अफसरों को फरमान, अनुकंपा नियुक्ति के लंबित मामले 30 तक निपटाएं

भोपाल। अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित मामलों को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने अफसरों पर नाराजगी जाहिर की है| राज्य शासन ने अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों का निराकरण 30 नवंबर तक करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी कलेक्टर एवं सभी विभागों को पत्र लिखकर कहा है कि अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ निराकरण करें। इसके लिए विभाग अपने स्तर पर अभियान चलाएं। 

विभिन्न विभाग एवं जिलों में अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण बड़ी संख्या में लंबित हैं। ऐसे प्रकरणों का निपटारा 30 नवंबर तक कर सामान्य प्रशासन विभाग को अनिवार्य रूप से सूचित करें।  जीएडी ने सभी विभागों के अफसरों को फरमान जारी किया है कि माह के अंत तक सभी लंबित मामलों का निराकरण करते हुए जानकारी भेजें| प्रदेश में शासकीय कर्मचारियों अधिकारियों की सेवाकाल में मौत होने पर उनके परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति का प्रावधान है| लेकिन यह देखने में आ रहा है कि अनुकम्पा नियुक्ति के लिए उनके परिजन परेशान हो रहे हैं| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News