मंदसौर नपा सीएमओ के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट, भ्रष्टाचार का चल रहा मामला

मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर नगर पालिका सीएमओ के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। मामला 2010-11 का है जब उनकी पोस्टिंग मंडला जिले में थी। सविता प्रधान ने ज़मानत के लिए जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका लगाई है जिसपर आज सुनवाई होना है। 

दरअसल, सिवता प्रधान फिलहाल अवकाश पर हैं। वह क्लास वन अधिकारी हैं जिस वजह से उनके खिलाफ आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो ने सीधे तौर पर मामला दर्ज नहीं किया है। ईओडब्ल्यू ने लोक अभियोजन की अनुमति के लिए एक पत्र लिखा था। लेकिन शासन की ओर से कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद फिर मंडला कोर्ट ने संज्ञान लिया। कोर्ट ने 3 दिसंबर को CMO सविता प्रधान की ओर से दायर की गयी अग्रिम ज़मानत याचिका खारिज कर दी। उसके अगले ही दिन यानि 4 दिसंबर से CMO प्रधान अवकाश पर चली गयीं बुधवार को मंडला कोर्ट ने सीएमओ के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी कर दिया है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News