फेसबुक पर ‘IAS’ बनकर की महिला से दोस्ती, नौकरी के नाम पर की ठगी

भोपाल। एक जालसाज ने खुदको दिल्ली में आईएएस अफसर होने की बात कहकर महिला से फेसबुक पर दोस्ती की। इसके बाद में पीडि़ता को भोपाल में ही रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर हजारों रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

हनुमानगंज पुलिस के मुताबिक भारती काटिया पति शोभाराम काटिया (30) नरसिंहगढ़ में रहती है। फेसबुक पर महिला की नवीन गुप्ता नामक एक युवक से दोस्ती हुई थी। उसने खुद को दिल्ली में पदस्थ आईएएस अफसर बताया था। बाद में महिला को झांसा में लेते हुए बताया कि वह भोपाल आने वाला है। इस दौरान वह उसकी रेलवे में नौकरी भी लगवा देगा। उसकी बातों में आकर महिला को 21 अक्टूबर को भोपाल बुला लिया। यहां दोनों होटल रेजेंसी में अलग-अलग कमरे में ठहरे हुए थे। दोनों की मुलाकात होने के बाद जालसाज युवक महिला को अपने साथ लेकर विंध्याचल भवन गया। इससे पहले उसने महिला का बैग होटल के कमरे से निकाल लिया था। बैग में तीन सौ रुपए, मोबाइल और अन्य दस्तावेज रख लिए थे। बाद में दोनों विंध्याचल भवन से बाहर आ गए, तभी आरोपी युवक दोबारा विंध्याचल भवन जाने का कहकर अंदर चला गया। इसके बाद से वह गायब हो गया। होटल जाने पर पता चला कि वह व्यक्ति पहले ही होटल से चेक आउट कर चुका है। जालसाजी का शिकार होने के बाद महिला ने थाना पुलिस को आवेदन दिया था। आवेदन की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी युवक पर जालसाजी का मामला दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि फेसबुक प्रोफ ाइल और मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस आरोपी युवक तक पहुंचने की कवायद में लगी हुई है। पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपी युवक को पकड़ लिया जाएगा। फि लहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News