बिजली चोरी की सूचना देने पर विभाग देगा इनाम, इस तरह करें शिकायत

energy-department-will-give-reward-

भोपाल। अगर कहीं बिजली चोरी हो रही है या फिर बिजली का अवैध उपयोग किया जा रहा है तो इसकी सूचना तुरंत विद्युत कंपनी को दें। कंपनी इस जानकारी के बदले इनाम देगी। सूचना सही पाए जाने के बाद इनाम के तौर पर जो वसूली होगी, उसका 10 प्रतिशत भुगतान किया जागा। वहीं सूचना देने वाले का नाम भी गुप्त रखा जाएगा। यह स्कीम बिजली चोरी की रोकथाम और अवैध उपयोग रोकने के लिए शुरू की गई है।

विद्युत वितरण कंपनी अधिकारियों ने बताया कि अगर कहीं बिजली का अवैध उपयोग किया जा रहा है या फिर चोरी हो रही है तो मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कंपनी मुख्यालय सहित क्षेत्रीय मुख्यालयों के अलावा क्षेत्रीय महाप्रबंधकों को भी लिखित या फोन पर सूचना दी जा सकती है। सूचनाकर्ता की जानकारी गोपनीय रखने की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की रहेगी। कंपनी के अधिकारी, कर्मचारी को सूचनाकर्ता नहीं माना जाएगा। सूचनाकर्ता को प्रोत्साहन राशि का भुगतान कंपनी मुख्यालय से किया जाएगा। प्रोत्साहन राशि सीधे सूचनाकर्ता के बैंक खाते में जमा की जाएगी। प्रकरण बनाने और राशि वसूली करने वाले विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी ढाई प्रतिशत राशि प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी। कंपनी मुख्यालय में इस योजना के क्रियान्वयन के लिए विजिलेंस सेल गठित किया गया है। इस विजिलेंस सेल को भी सूचना भेजी जा सकती है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News