नुकसान की भरपाई के लिए फिर बिजली के दाम बढ़ाने की तैयारी

Avatar
Published on -

भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर बिजली महंगी हो सकती है| नुकसान की भरपाई के लिए एक बार फिर दाम बढ़ाने की तैयारी हो रही है| पांच फीसद बिजली के दामों में इजाफा करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है| मप्र पावर मैनेजमेंट कंपनी ने 2020-21 के लिए ट्रैरिफ में दो हजार करोड़ का संभावित नुकसान माना है। इसकी भरपाई के लिए दाम बढाए जा सकते हैं|   

पांच फीसद बिजली के दामों में इजाफा करने के प्रस्ताव पर मप्र विद्युत नियामक आयोग को फैसला लेना है|  फिलहाल 11 दिसंबर को याचिका मंजूरी होगी कि नहीं इस पर निर्णय होना है। बिजली कंपनी ने आम घरेलू उपभोक्ताओं से घाटा भरपाई का प्लान बनाया है। इसमें सबसे ज्यादा असर 50 से 100 यूनिट की खपत वाले उपभोक्ता पर होगा। हालांकि बिजली कंपनी की इस बढ़ोतरी का खामियाजा प्रदेश सरकार को उठाना होगा, क्योंकि इंदिरा गृह ज्योति योजना में 100 यूनिट तक 100 रुपए ही बिजली का बिल लिया जाना है, ऐसे में अतिरिक्त राशि का भुगतान प्रदेश सरकार अपने स्तर पर करेगी।


About Author
Avatar

Mp Breaking News