भोपाल संभाग की अनूठी पहल, 11 लाख पौधों का होगा रोपण, पहाड़ियां होंगी हरी-भरी

Planting-11-lakh-plants-in-Bhopal-madhypradesh

भोपाल।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल को लगातार हरा-भरा बने की कोशिश की जा रही है।नगर निगम  कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव लगातार इस पहल को कामयाब करने में जुटी है। इसी के चलते शुक्रवार को उन्होने अधिकारियों के साथ बैठक की और ११ लाख पौधों के रोपण को लेकर चर्चा की। इस बैठक में  श्रीवास्तव ने कहा कि भोपाल नगर सहित पूरे संभाग में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण कर लक्ष्य “ हरा भोपाल- ठंडा भोपाल” को पूरा किया जाएगा । अभियान को जन-जन का अभियान बनाने के लिए  आमजन की वृक्षारोपण कार्य में सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी और भोपाल में ऑन ए ट्री चैलेंज तथा गिफ्ट ए ट्री जैसे कार्यक्रम चलाए जाएंगे ।बैठक में “हरित संभाग” अभियान के तहत 11 लाख पौधे लगाए जाने की कार्य योजना निर्धारित की गई । 


About Author
Avatar

Mp Breaking News