साध्वी-दिग्गी को तीसरी बार नोटिस, चुनावी खर्चे के ब्यौरे से संतुष्ट नही आयोग, इनको भी थमाया

Notice-to-Sadhvi-and-Digvijay-for-the-third-time

भोपाल।

मध्यप्रदेश मे 21  सीटों पर चुनाव होते ही चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों से चुनावी खर्च का हिसाब मांगना शुरु कर दिया है। खास करके आयोग की नजर प्रदेश की सबसे हाईप्रोफाइल मानी जानी वाली भोपाल लोकसभा सीट पर है। आयोग ने कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह और भाजपा प्रत्याशी साध्वी से चुनावी खर्च का ब्यौरा दोबारा से मांगा है।इसके लिए आयोग ने दोनों को तीसरी बार नोटिस जारी किया है।सुत्रों की माने तो आयोग को शक है कि प्रत्याशियों ने ज्यादा खर्च किया है, लेकिन ब्यौरा कम का दिया है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News