पार्टी के सोशल प्लेटफॉर्म के भरोसे मालवा-निमाड के नए कैंडिडेट

Malwa-Nimad's-new-Candidate-depend-only-on-party's-social-media-platform

भोपाल। 2019 लोकसभा के रण में 75 प्रतिशत करीब यूथ वोटर्स को साधने पार्टियों ने मैदान जंग के साथ सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर भी पूरा दम दिखाया है..और पूरी तैयारी के साथ दिग्गजों ने मैदानी बयानों के साथ सोशल मीडिया पर कमान संभाली..लेकिन अपनी सीट पर चुनाव होते ही दिग्गजों ने सोशल मीडिया से मुंह मोड लिया और मैदान के साथ वो सोशल मैदान में भी सुस्त हो गये..अब देश में आखिरी चरण का चुनाव होना है जिसमें एमपी की भी 8 सीटें है…मालवा की इन 8 सीटों में जमीनी मुकाबला दिलचस्प है.. ऐसे में पार्टियों ने अपना पूरा फोकस मालवा पर कर दिया ..न सिर्फ पार्टियों के ऑफिशियल अकाउंट पर बल्कि दिग्गजों के प्रोफाइल पर अब मालवा के मुद्दों की झड़ी लग गयी है..लेकिन इस रण में मालवा के नए क्षत्रप कहीं पीछे दिखाई दे रहे हैं..पहली बार मैदान में उतरे प्रत्याशी या तो सोशल मीडिया के मैदान से दूर हैं या फिर उनकी पहुंच न के बराबर है…मैदान में उतर प्रत्याशियों की बात करें तो सबसे ज्यादा एक्टिव हाईप्रोफाइल सीट खंडवा है जहां से कांग्रेस के अरुण यादव मालवा के प्रत्याशियों में सबसे ज्यादा सक्रीय हैं..और सोशल मीडिया पर उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी को काफी पीछे छोड़ दिया है…

 


About Author
Avatar

Mp Breaking News