सांसद-विधायक की सिफारिश से कितने हुए तबादले, पूर्व स्पीकर के सवाल से हड़कंप

भोपाल | विधानसभा का शीत कालीन सत्र अगले महीने 17 तारिख से शुरू हो रहा है| अनेकों मुद्दों को लेकर बीजेपी विधायक सत्ता पक्ष को घेरने की रणनीति बना रही है| वहीं सवालों को माध्यम से सरकार को घेरने की योजना है| पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीतासरन शर्मा ने एक ऐसा सवाल पूछा है जिसको लेकर सदन में बीजेपी सरकार की घेराबंदी कर सकती है, वहीं जानकारी इकठ्ठा करने में ही सभी विभागों के अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है।

दरअसल, कांग्रेस सरकार थोकबंद तबादलों को लेकर शुरुआत से ही विपक्ष के निशाने पर रही है, इससे जुड़ा प्रश्न अब सदन में उठाया जाएगा| पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शर्मा ने सत्ता में आने के बाद कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए थोकबंद तबादलों को लेकर सरकार को घेरते हुए एक सवाल पूछा है जिसमें उन्होंने सांसद, विधायक और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की सिफारिश पर हुए आईएएस, एसएएस और अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादलों और उस पर हुए खर्च की जानकारी मांगी है। इसको लेकर हड़कंप मच गया है| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News