कांग्रेस में जाने की अटकलों पर बीजेपी विधायक का बड़ा खुलासा

BJP-MLA-said-he-will-not-leave-BJP

भोपाल। मध्य प्रदेश की मैहर विधानसभा से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने उनके कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने मीडिया को दिए साक्षात्कार में कहा कि सोशल मीडिया पर चल रही सभी बातें अफवाह हैं, मैं भाजपा में हूं और भाजपा में ही रहकर मैहर का विकास करूंगा।  बता दें कि विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले सोशल मीडिया और उनके विधानसभा क्षेत्र में इस बात कि चर्चा जोरो पर थी कि त्रिपाठी कांग्रेस में वापसी कर सकते हैं| पिछले लेाकसभा चुनाव में त्रिपाठी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए थे। 

कांग्रेस में जाने की चर्चाओं को लेकर आखिरकार विधायक नारायण त्रिपाठी ने अपनी चुप्पी तोड़ दी और उन सभी चर्चाओं पर वायरल लगा दिया| उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया किसी भी कानून या नियम के तहत नहीं चलता है। इसकी कोई वैधता नहीं है। मैं भाजपा में काम कर रहा हूं, पार्टी की सरकार बनाने के लिए काम करूंगा। लेकिन वाट्सएस पर फर्जी तरह के संदेश वायरल किए जाते हैं। मैं कभी जतिवाद राजनीत नहीं किया हूं। इससे पहले एक संदेश वायरल हुआ था कि मैं मैयर ब्राह्मण समाज के साथ बैठक करने के लिए आ रहा हूं। जबकि ये बात सिरे से गलत है। मैं मैहर के हर व्यक्ति के साथ हूं और मैहर के विकास के लिए प्रतिबद्ध हूं। सोशल मीडिया की कोई वैधता नहीं है इसलिए मैं उसपर कोई बात नहीं कहना चाहता हूं। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News