आम जनता को बड़ी सौगात देने की तैयारी कर रही कमलनाथ सरकार

भोपाल| मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार एक साल पूरे होने पर वचन पत्र पर फोकस कर रही है| मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश की जनता को बड़ी सौगात देने की तैयारी कर रही है| सरकार जनता को ‘राइट टू  क्लियरेंस’ देने जा रही है| इसके तहत तय समय में लोगों को सरकारी अनुमति मिल जाया करेगी और अगर समय पर काम नहीं होता है तो लोगों को स्वतः अनुमति प्राप्त मानी जायेगी| 

दरअसल, प्रदेश में अब तक लोक सेवा गारंटी योजना के तहत तय समय में काम पूरा न करने और करने वालों पर जुर्माने की व्यवस्था थी| अब इससे एक कदम आगे जाकर प्रदेश सरकार जनता को ‘राइट टू  क्लियरेंस’ का अधिकार देने जा रही है| इसके लिए सरकार एक सॉफ्टवेयर तैयार करवा रही है, जिसमे आमजन की सुविधाओं, व्यवस्थाओं से जुड़े मामलों में जनता को अफसरों की अनुमति मिलने का इन्तजार नहीं करना पड़ेगा| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News