9 साल की उम्र में स्नातक की डिग्री हासिल करेगा लॉरेंट

अब हम आपको मिलाते हैं नौ साल के लॉरेंट से…ये भी एक सामान्य बच्चे की तरह खेलता-कूदता है, मस्ती करता है और अपने मम्मी-पापा से चीज़ों के लिए ज़िद भी करता है, लेकिन जो बात इसे सबसे अलग करती है वो ये कि बेल्जियम का रहने वाला नौ साल का लॉरेंट 9 साल स्नातक की डिग्री हासिल करने वाला है। लॉरेंट..सिमंस आइंडहोवन यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (टीयूई) में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कर रहा है और अगले महीने वो अपनी डिग्री पूरी कर लेगा।

लॉरेंट का सपना है कि वो इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी करे, साथ ही वो मेडिकल की डिग्री भी लेना चाहता है। लॉरेंट की मां लिडा और पिता एलेक्जेंडर सिमोंस के साथ उसके शिक्षकों और दोस्तों को भी उससे काफी उम्मीदें है। वो अपने आप में खास है और इस उम्र के बच्चों से बहुत अलग भी।। यूनिवर्सिटी के स्टाफ का कहना है कि वह असाधारण है। लॉरेंट बाकी छात्रों के मुकाबले चीज़ों को बहुत तेज़ी से समझता है और अपने पाठ्यक्रम को जल्दी पूरा कर लेता है। यूं उसके साथ क्लास में बैठने वाले बाकी छात्रों की उम्र उससे कहीं ज्यादा होती है, लेकिन उनके साथ लॉरेंट काफी शालीन और अनुशासित रहता है। उसकी असाधारण बुध्दिमत्ता के साथ उसका व्यवहार भी सबको बहुत प्रभावित करता है और इस तरह लॉरेंट सभी के बीच बेहद लोकप्रिय है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News