मप्र में चौथे चरण के चुनाव में युवा और महिलाओं के हाथ में सत्ता की चाबी

women-and-youth-key-change-in-loksabhs-eelction

भोपाल।  मप्र में चौथे चरण के लोकसभा चुनाव मे पहली बार मतदान करने वाले 18 और 19 साल के युवा निर्णायक साबित हो सकते हैं। इस चरण के सभी 8 संसदीय क्षेत्रों में से हर एक में लगभग 50 हजार से ज्यादा नए युवा मतदाता सूची में जुडे हैं। इसके साथ ही 20 से 30 वर्ष के करीब 30 फीसदी मतदाता भी अहम भूमिका में हैं। इसमें महिला मतदाताओँ की संख्या अच्छी खासी है। 

जिसके बाद सभी राजनैतिक पार्टीयों की नजरे युवाओँ और महिलाओँ पर आकर टिक गई हैं। देवास संसदीय क्षेत्र में 57 हजार युवा मतदाता सूची में जुडे हैं। 8 संसदीय़ क्षेत्रों में से सबसे ज्यादा 18 से 19 वर्ष के मतदाता इसी क्षेत्र में हैं। देवास में कुल मतदाताओँ की सख्यां 17 लाख 57 हजार है। इसमें अकेले 8 लाख 46 हजार महिला मतदाता हैं। जो सत्ता को घुमाने के लिए काफी हैं।


About Author
Avatar

Mp Breaking News