KBC में 50 लाख जीतकर सुर्ख़ियों में आई ‘तबादले वाली मैडम’ फिर चर्चा में

lady-tahseldar-amita-singh-question-raised-against-system-

भोपाल। बार-बार तबादले से परेशान होकर पीएम को चिट्ठी लिखने और कौन बनेगा करोड़पति सीजन 2011 में 50 लाख रुपए जीतने वाली तहसीलदार अमिता सिंह तोमर एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट डालकर भ्रष्ट सरकारी सिस्टम पर सवाल उठाए हैं। साथ ही प्रशासन अकादमी में मिलने वाले प्रशिक्षण को भी कठघरे में खड़ा किया है। उन्होंने 9 अगस्त को एक पोस्ट लिखी थी। इसका शीर्षक उन्होंने दिया था ‘चाटुकारिता और भ्रष्टाचार बनाम शासकीय सेवा’ इसमें उन्होंने नायब तहसीलदारों को भ्रष्ट करार दिया है। इन्होंने लिखा है कि अकादमी में कार्य के प्रति निष्ठा नहीं बल्कि चाटुकारिता और भ्रष्टाचार की ट्रेनिंग दी जा रही है। 

अमिता सिंह ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट डाला। जिसका शीर्ष ‘चाटुकारिता और भ्रष्टाचार बनाम शासकीय सेवा’ है। 1087 शब्दों की पोस्ट में तहसीलदार ने नायब तहसीलदारों को भ्रष्ट और चाटुकार बता दिया। उन्होंने श्योपुर कलेक्टर को भी आड़े हाथों लिया है। अमिता सिंह ने अपनी पोस्ट में सरकार तंत्र को भी सड़ा हुआ बता दिया। उन्होंने लिखा है कि अब तो प्रशासनिक अकादमी में ही भ्रष्टाचार व चाटुकारिता की ट्रेनिंग दी जा रही है। उन्होंने लिखा कि नायब तहसीदार भ्रष्ट हैं। तहसीलदारों से छीनकर नायब तहसीलदारों को 2 से 3 प्रभार दिए जा रहे हैं। अमिता सिंह की पोस्ट सिविल सेवा अधिनियम एक्ट के अंतर्गत आती है। हालांकि अभी तक उनसे इस पोस्ट के संदर्भ में किसी तरह की पूछताछ नहीं की गई है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News