हार के बाद आज पहली बार सिंधिया भोपाल दौरे पर, कमलनाथ से होगी मुलाकात

jyotiraditya-scindia-visit-bhopal-on-Thursday-

भोपाल| लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद पूर्व सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया आज पहली बार भोपाल दौरे पर हैं| उनके इस दौरे को बेहद ख़ास माना जा रहा है, सिंधिया हाल ही में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दिया है। सिंधिया गुरुवार को सुबह भोपाल आकर 11 बजे विधानसभा पहुंचेंगे। दोपहर में वे सीएम हाउस में मुख्यमंत्री के साथ लंच करेंगे। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच होने वाली इस मुलाकात से प्रदेश की सियासत गरमा गई है। 

सिंधिया का यह दौरा ऐसे समय हो रहा है जब प्रदेशाध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए उनका नाम सुर्खियों में है। कमलनाथ और सिंधिया की मुलाकात के दौरान दोनों के बीच संगठन में बदलाव और निगम मंडलों में होने वाली नियुक्तियों पर चर्चा हो सकती है। सिंधिया शाम को वीआईपी गेस्ट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के घर डिनर में शामिल होंगे। यहां कमलनाथ भी मौजूद होंगे। इस रात्रि भोज में सरकार के मंत्री और अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भोपाल से बाहर होने के चलते इन कार्यक्रमों में शामिल नहीं होंगे। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News