Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

सिंधिया पर पवैया का बड़ा वार, “दम है तो कांग्रेस को ठोकर मार दें, हम स्वागत करेंगे”

jaibhan-singh-pawaiya-attack-on-scindia

ग्वालियर। पूर्व केंद्रीयमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के धारा 370 और 35 A हटाने पर मोदी सरकार के समर्थन वाले ट्वीट पर सिंधिया के धुर विरोधी प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री जयभान सिंह पवैया ने तंज कसते हुए बीजेपी में आने का न्यौता दिया है। उन्होंने कहा कि सिंधिया में दम है और उनकी देशभक्ति जाग रही है तो कांग्रेस को ठोकर मार दे और मैदान में आ जाएं हम उनका स्वागत करेंगे। पवैया ग्वालियर में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे| 

मोदी सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटा लेने के बाद से बयानबाजी का दौर चल रहा है, इसे लेकर कांग्रेस दो धड़ों में बट चुकी है। ज्योतिरादित्य  सिंधिया जैसे कुछ बड़े नेता इसके समर्थन में केंद्र सरकार के फैसलों को सही बता रहे हैं तो राहुल गाँधी और गुलाम नबी आजाद जैसे अधिकांश नेता इसके विरोध में। सिंधिया ने इसका समर्थन करते हुए ट्वीट भी किया है और इसी के बाद से पार्टी में भूचाल आया हुआ है।  सिंधिया के ट्वीट पर पवैया ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के केंद्र सरकार के समर्थन के ट्वीट पर लोग हैरान है। सांसद रहते और सांसद का चुनाव हारने के बाद सिंधिया के बयानों में भारी फर्क आया है। जो आदमी राहुल के साथ संसद में टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन करता था, JNU में  कश्मीरी अलगाववादियों के समर्थन में नारेबाजी पर कहता हो कि नारों से देशद्रोह नहीं होता वो अचानक 370 पर मोदी सरकार के साथ है जो हैरान करने वाला है।

About Author
Avatar

Mp Breaking News