‘विधायक ने फोन पर कहे अपशब्द, नौकरी नहीं कर सकता’, थाना प्रभारी का ट्रांसफर

भोपाल| मध्य प्रदेश के गुना जिले की चाचोड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह इन दिनों सुर्ख़ियों में है, अपनी ही सरकार पर सवाल उठाकर चर्चा में रहने वाले विधायक ने अब एक थाना प्रभारी को फ़ोन पर फटकार लगाई| इसके बाद थाना प्रभारी राम शर्मा ने अपने ट्रांसफर का आवेदन एसपी को दिया। जिसके बाद एसपी ने उनका तबादला कर दिया, शर्मा को चांचौड़ा से स्थानांतरण कर जामनेर थाने का प्रभारी बना दिया। वहीं, चांचौड़ा में जामनेर थाने से टीआई एसएस यादव को भेजा है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर हाल ही में लक्ष्मण सिंह के थाना प्रभारी पर फोन पर नाराज होने का वीडियो वायरल हुआ था| इस वीडियो के वायरल होने के बाद थाना प्रभारी राम शर्मा ने अपने ट्रांसफर का आवेदन एसपी को दिया। इस आवेदन में एसआई शर्मा ने विधायक लक्ष्मण सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि विधायक महोदय ने फोन पर मुझसे अपशब्द कहे, ऐसे माहौल में नौकरी नहीं कर सकता, इसलिए मेरा यहां स्थानांतरण किया जाए। वीडियो में विधायक थाना प्रभारी राम शर्मा से मोबाइल के लाउड स्पीकर पर बात करते दिख रहे हैं। यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि मैं आ रहा हूं और बोर्ड लगा रहा हूं आपके थाने में, थाने को दुकान बना रखा है आप लोगों ने, रोज कुछ न कुछ कर रहे हैं। इनका 11 हजार रुपए वापस कराईए। वीडियो में विधायक कह रहे हैं कि तुम्हारे नीचे सिपाही उसने रुपए लिए हैं।  मामले में प्रधान आरक्षक मान सिंह गुर्जर को एसपी ने शुक्रवार को ही सस्पेंड कर दिया। प्रधान आरक्षक पर आरोप था कि दो पक्षों में राजीनामा कराया और इनसे रुपए ले लिए। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News