VIDEO: जब सफाईकर्मी के आगे नतमस्तक हुए मंत्रीजी, सिर झुकाकर छुए पैर

ग्वालियर। प्रदेश में चरणवंदना और अफसरों के हाथ जोड़ने वाली नई राजनैतिक परंपरा शुरू करने वाले कमलनाथ के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के साथ रविवार को दो वाकये हुए। सुबह पुलिस से परेशान एक महिला मंत्री के चरणों में झुक गई तो दोपहर में मंत्री तोमर ने एक महिला सफाईकर्मी के सामने घुटनों के बल बैठकर उसके चरणों में अपना सिर रख दिया। 

सफाई के लिए नाले में उतरकर कीचड़ और गंदगी साफ करने और झाड़ू से सड़कें और शौचालय साफ़ करने वाले कमलनाथ सरकार के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पिछले दिनों ज्योतिरादित्य सिंधिया के चरणों में साक्षात् दंडवत प्रणाम कर चरण वंदना की नई राजनैतिक परंपरा शुरू की । आज सुबह एक महिला मंत्री तोमर के चरणों में उस समय गिर पड़ी जब मंत्री कलश यात्रा में शामिल हो रहे थे तभी एक महिला मंत्री के सामने सड़क पर बैठकर उनके चरणों में गिरते हुए बोली कि उसकी नाबालिग बेटी कल से गायब है और पुलिस सुनवाई नहीं कर रही। उसके बाद मंत्री ने पुलिस को फटकार लगाईं तब पुलिस ने मामला संज्ञान में लिया। इसके बाद मंत्री नगर निगम द्वारा बाल भवन में सफाईकर्मियों के लिए आयोजित सम्मान समारोह में शामिल हुए। यहाँ मंत्री ने यहां पुरुष और महिला सफाईकर्मियों को सम्मानित किया। इस मौके पर मंत्री जब एक महिला सफाईकर्मी का सम्मान कर रहे थे तभी वे अचानक घुटनों के बल बैठ गए और उन्होंने महिला सफाईकर्मी के पैरों में अपना सिर रख दिया। ये देखकर सभी चौंक गए। मंत्री तोमर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ये लोग प्रतिदिन अपने परिवार का त्याग कर सर्दी हो या गर्मी अपने फर्ज का पालन करते हुए सफाई करते हैं तो इनका सम्मान सर्पोपरि हैं।


About Author
Avatar

Mp Breaking News