IPL 2019 : मुंबई चौथी बार बना चैम्पियन, बेहद रोमांचक मैच में चेन्नई को 1 रन से हराया

Mumbai-become-fourth-time-champion-beat-Chennai-by-1-runs-in-extremely-exciting-final-match

 खेल डेस्क: रविवार को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम पर चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया आईपीएल फाइनल मैच मुंबई इंडियंस ने जीत लिया है| फाइनल मैच बेहद रोमांचक रहा और आखिरी गेंद पर मुंबई विकेट के साथ ही विजेता बन गया| फाइनल में मुंबई ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 1 रन से हराया। उसने पिछले 7 साल में चौथी बार यह खिताब जीता है। इससे पहले वह 2013, 2015  और 2017 में चैम्पियन रह चुका है। इसके साथ ही मुंबई आईपीएल की सबसे सफल टीम बनी। मुंबई ने 2017 में भी एक रन से फाइनल जीता था। तब उसने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स को 1 रन से हराया था। 

मैच जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपए इनाम में मिलेंगे। हारने वाली टीम को 12.5 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। पिछले साल चेन्नई ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर विनर प्राइज मनी अपने नाम की थी।  हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने 8 विकेट खोकर 149 रन बनाए. जवाब में चेन्नई 148 रन ही बना सकी. इसी के साथ ही मुंबई 4 बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई है| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News