MP BOARD RESULT : बिना कोचिंग टॉपर बने गगन, पिता हैं किसान, ऐसे हासिल किया मुकाम

mp-board-result-gagan-dixit-is-become-10th-topper-sagars-madhypradesh

सागर। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है।  नतीजे घोषित होने के साथ ही टॉपर्स के नामों का ऐलान हो गया है। 10वीं परीक्षा में सागर जिले के गगन दीक्षित और आयुष्मान ताम्रकार ने टॉप किया। खास बात ये है कि दोनों को 500 में से 499 अंक मिले हैं। परिणाम घोषित होने के बाद से ही दोनों के घरों के बाहर रौनक लगी हुई है, बधाई देने वालों का सिलसिला जारी है, मिठाईयां बांटी जा रही है, वही गगन ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। 

दरअसल, सागर के रहने वाले गगन गोरझामर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र है। 10वीं की मेरिट लिस्ट में उन्होंने पहला स्थान पाया है। उन्होंने 500 में से 499 अंक प्राप्त किए। गगन के पिता राजेश दीक्षित खेती किसानी करते हैं, दादा वन विभाग में कार्यरत थे। फिलहाल गगन दमोह के तेजगढ़ में स्थित अपनी बुआ के घर से गौरझामर लौट रहे हैं। गगन ने शुरू से ही अपना लक्ष्य मेरिट में स्थान बनाना तय किया था और इसके लिए उसने मोबाइल से पूरी तरह किनारा किया हुआ था। वह मोबाइल का उपयोग बिल्कुल नहीं करते है। खास बात ये है कि गगन ने कोई कोचिंग नहीं की और घर पर ही रहकर पढ़ाई की।


About Author
Avatar

Mp Breaking News