सिंधिया की नसीहत, ‘न मंत्री ऊपर न ब्यूरोक्रेसी और न ही मुख्यमंत्री, सब साथ काम करें’

congress-leader-jyotiraditya-scindia-press-conference-in-bhopal

भोपाल| लोकसभा चुनाव की हार के बाद पहली बार भोपाल पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मीडिया से मुखातिब हुए| प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंच पर सिंधिया समर्थक मंत्री मौजूद रहे| सिंधिया ने कहा जिस मध्य प्रदेश को बेहाल करके छोड़ा गया उस मध्य प्रदेश की इमारत खड़ी करने की कोशिश कर रहे है |  हमने कल्पना भी नही की थी जो स्थिति का सामना हम कर रहे है।  जो स्थिति देश की है चिंताजनक है। 

मोदी सरकार के बजट पर निशाना साधते हुए सिंधिया ने कहा मैने 17 बजट देखे है यह पहला बजट है जिसमे कोई वित्तीय आंकड़ा नही सुना।  अपार जनसमर्थन के बावजूद भी कोई विकास की सोच नही| राहुल गाँधी के इस्तीफे पर उन्होंने कहा कांग्रेस के लिए बड़ा गंभीर समय है। हमने बहुत कोशिश की कि हम उन्हें मना पाए लेकिन वो कोई फैसला लेते है तो अडिग रहते है। इस बात का गर्व भी है हमे। अब समय आ गया अब ऐसे शख्स को मौका दिया जाना चाहिए जो कांग्रेस में नई जान फूंक सके।


About Author
Avatar

Mp Breaking News