यूरिया संकट पर तेज हुई सियासत, शिवराज ने किया यह एलान

Avatar
Published on -

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा के शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले विपक्ष ने किसानों के मुद्दों पर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है यूरिया संकट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार पर कई हमले बोले हैं। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा है, कांग्रेस सरकार ने पहले कर्जमाफी के नाम पर किसानों को ठगा, फिर किसानों को बोनस नहीं दिया, बाढ़ और अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को राहत राशि भी नहीं दी। वहीं अब तो हद हो गई, यूरिया के लिए किसानों को परेशान किया जा रहा है।

पूर्व सीएम शिवराज ने कहा सरकार हिटलरशाही हो गई है, यूरिया के लिए धरना करने वाले विधायक पर मामला दर्ज कर दिया। इस दौरान शिवराज चौहान ने ऐलान किया कि वो यूरिया की मांग को लेकर किसानों के साथ कल प्रदर्शन करेंगे। साथ ही सागर के नरयावली से पार्टी विधायक प्रदीप लारिया के साथ गिरफ्तारी देंगे। पूर्व सीएम ने कहा हम यूरिया का अग्रिम भंडार करके रखते थे। ताकि किसान परेशान न हो, लेकिन यह सरकार कुम्भकर्णी नींद सो रही हैं। वल्लभ भवन मे नगर पालिका अध्यक्ष की बैठक हो रही हैं। कांग्रेस अपनी बैठक वल्लभ भवन में कर रही हैं। सरकार की कोई सोच नहीं है। गृह मंत्री धमका रहे हैं कि कांग्रेस जॉइन करो तभी लाभ मिलेगा। पेट्रोल, शराब के दाम बढ़ा रही है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News