JNU छात्रों के समर्थन में उतरी NSUI, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

जबलपुर।

दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रो के समर्थन में अब भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन भी उतर आया है।जबलपुर के महाकौशल कॉलेज के बाहर आज nsui के कार्यकर्तओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और फीस वृद्धि के विरोध किया।nsui ने चेतावनी दी है कि अगर जेएनयू के छात्रों की मांगों पर ध्यान नही दिया जाता है तो हम आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।nsui के कार्यकर्ताओ ने महाकौशल कॉलेज के सामने आज हंगामा करते हुए धरना दिया।भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि केंद्र सरकार के द्वारा जेएनयू छात्रो पर बेवजह लाठीचार्ज किया गया और उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है।छात्र संगठन का ये भी आरोप है कि जेएनयू के छात्रों को नाहक ही जेल भेजा जा रहा है और उनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किये जा रहे है जो की पूरी तरह असंवैधानिक है।छात्रो ने इस कार्यवाही का जमकर विरोध किया और नारेबाजी की।छात्रो की मांग है की जेएनयू प्रबंधन के द्वारा की गयी फीस वृद्धि को तुरंत वापस लिया जाए और जेल में निरुद्ध छात्रो को छोड़ा जाए इसके साथ ही आंदोलन के दौरान ज्यादती करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए।एनएसयूआई नेता राहुल बघेल ने कहा की यदि केंद्र सरकार ने मांगे नही मानी तो जबलपुर में छात्रो के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।


About Author
Avatar

Mp Breaking News