MP : मानसून की पहली बारिश का कहर, मासूम समेत 4 की मौत, अगले 24 घंटे ALERT

First-rain-of-monsoon-as-a-havoc-in-MP-4-deaths-alert-in-the-next-24-hours

भोपाल। मध्यप्रदेश में सोमवार को मानसून की पहली बारिश लोगों पर कहर बनकर बरसी और चार लोगों की मौत हो गई। जहां उज्जैन में पुजारी और भिंड़ में एक चार साल का मासूम उफनते नाले में बहा गया वही  बड़वानी में एक मकान ढह गया और छत गिरने से वृद्ध की माैत हो गई। इस दौरान इंदौर की कई निचली बस्तियों मे भी पानी भर गया और आंधी-तूफान से निर्माणाधीन वेयर हाउस के टीन शेड के नीचे दबने से सुपरवाइजर की मौत हो गई। मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटों  में कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है।इसके लिए अलर्ट जारी किया गया है।

दरअसल, सोमवार बालाघाट की ओर से मानसून ने मध्यप्रदेश में दस्तक दी और कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। कई सड़कें पानी से लबालब हो गईं।निचली बस्तियों में पानी भर गया, आवाजाही में लोगों को परेशानी होने लगी। तेज हवाओं के कारण वाहन चलाना मुश्किल हो गया औऱ कई घरों के टीन शेड उड़ गए । साथ ही कई जगह पेड़ गिर गए। पानी की निकासी ठीक से नहीं होने के कारण सड़कों पर कई घंटे तक जल जमाव की स्थिति रही। इसी बीच चार लोगों की मौत हो गई।


About Author
Avatar

Mp Breaking News